
देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू)करेगी 20 मई को विशाल प्रदर्शन करेगी ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सीटू के जिल महामंत्री लेखराज ने बताया कि सीटू विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क से राज्य सचिवालय तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेगी ।
उन्होंने कहा कि मांगों में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन होगा ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एलिवेटेड रोड बनाने से मजदूर बस्तियां प्रभावित होगी जिससे गरीब बेघर हो जाएंगे इससे यह सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आ गया है ।उन्होंने सरकार को पीछे धकेलने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड में एलिवेटेड रोड से प्रभावित लोगों की बैठक की जिसमें 20 मई के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र से लोग हिस्सेदारी करेंगे ।
इस अवसर पर अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि , मनीष कमानिया ,बंटीकुमार सूर्यवंशी ,बस्ती बचाओ आंदोलन की किरण यादव ,सोनू कुमार , नरेंद्र सिंह ,गिरीश कुमार ,जितेंद्र कुमार , श्रीराम सिंह , राजेंद्र कुमार , जनत सिंह ,संजीव सिंह



