देहरादून : आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के सदस्यता अभियान को पूरी तरफ से विफल बताया, कलेर ने आंकडो के आधार पर बात करते हुए बताया कि जितना लक्ष्य सांसद, विधायको, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित विभिन्न पदाधिकारियों के लिए निर्धारित किये गए थे उस लक्ष्य के अनुसार मिल रहे आँकडे भाजपा की जनता में दयनीय स्थिति दर्शा रहे हैं जबकि कैबिनेट मंत्रियों सहित कई वरिष्ठ विधायको के क्षेत्र में बहुत बुरी स्थिति नजर आ रही हैं।
इससे यह बात साफ हो रही हैं कि तथाकथित तौर पर डबल इंजन कि सरकार और मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं से आम जनता का मोह भंग हो चुका हैं, यह विफलता भाजपा के पार्षद, विधायक,मंत्री व सांसद का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है।
मिसकाॅल के माध्यम से भी जनता भाजपा मे जुडने के लिऐ कोई आवेदन नही करना चाहती, इसका महत्वपूर्ण कारण संगठन के मूल सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी है।