देहरादून : विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुस्लिम समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर रोष प्रकट करते हुए मांग की है कि राकेश उतराखणडी, राधा धौनी, बजरंग दल के विकास वर्मा के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि कोई भी किसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे, दोषी चाहें कोई भी क्यों ना हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए फिर वह किसी भी धर्म या जाति से क्यू ना आता हो ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल की बात को गम्भीरता से लेते हुए जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल मे सगठन के पदाधिकारी व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली , आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नशीर खान, काग्रेस नेत्री, रईश फातिमा, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फुरकान कुरैशी, युकेडी के नेता व उतराखणड राज्य आंदोलनकारियी लताफत हुसैन, उतरखणड बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रजिया बेग, समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता नासिर मसूरी आदि लोग मौजूद थे।