देहरादून : सीटू से सम्बद्ध स्किम वर्कर्स उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन , उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन व सीटू ने श्रमिको की समस्याओं पर ने मुख्य सचिव को मांगपत्र दिया जिस पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
आज सीटू के प्रांतीय सचिव लेखरज के नेतृत्व में आशा यूनियन की अध्यक्ष शिवा दुबे उपाध्यक्ष कलावती चन्दोला , भोजनमाता यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री मोनिका ने अलग -अलग ज्ञापन सौपे ।
इस अवसर पर प्रतिनधिमण्डल ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व स्किम वर्कस ने आंदोलन किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय बढ़ौतरी सहित अन्य मांगों पर सहमति जताते हुए सचिव स्तरीय कमेटी बनाई गयी थी जिसमे उनकी मांगों पर कार्यवाही करने के आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने दिए थे ।किंतु आज तक भी कमेटी द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी ।
इस पर श्रमिको की विभिन्न मांगों से सम्बंधित मांगपत्र भी दिया गया जिस पर भी कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया ।
प्रतिनिधिमंडल में लेखराज, शिवा दुबे , कलावती चन्दोला , मोनिका उपस्थित थी ।