देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल का इस माह होने वाला दल का वार्षिक अधिवेशन संरक्षक मण्डल के आग्रह माननीय केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठैत जी द्वारा स्थान परिवर्तन करते हुए हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) में 15 व 16 सितम्बर 2024 को निश्चित किया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री ऐरी जी नें कहा कि सरकार राज्य कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें। ऋषिकेश में हुई पत्रकार श्री योगेश डिमरी के ऊपर शराब माफियाओं द्वारा जानलेवा हमले कि निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ कर कड़े से कड़े धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अविलम्ब कार्यवाही करें। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मिडिया जगत पर ऐसी कोई घटना दोबारा न हो ये सरकार की। जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल की तर्ज पर कड़े भू कानून राज्य में लागू करना, मूल निवास 1950 व स्थायी राजधानी गैरसैण को घोषित करने की मांग करी। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए। आये दिन महिलाओं व लड़कियों पर हो रहे दुराचार की घटनायें जिससे देव भूमि बदनाम हो रही है, धामी सरकार को चेतना चाहिए व कड़े कानून लाकर दोषियों को फांसी की सजा मिले यह मांग करते है। इस अवसर पर दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठेत, मनोरथ प्रसाद ध्यानी, विजय बौडाई, प्रताप कुंवर, पंकज व्यास, अशोक नेगी बिजेंद्र रावत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा पंकज व्यास को केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया व गणेश उप्रेती को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया।
Related Articles
Check Also
Close