
देहरादून : गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति की अध्यक्षा कमला थापा द्वारा एक बेहद निर्धन परिवार की कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग एवं घरेलु आवश्यक सामान प्रदान किया गया, इस पुनीत कार्य में आॕलम्पस हाई के डायरेक्टर कुणाल शमशेर मल्ल ने भी सहयोग किया।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि हरितालिका तीज समिति द्वारा तीज उत्सव मेला के साथ -साथ ,समय -समय पर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता,शिक्षा के क्षेत्रमें मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान, युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु किट देकर सहयोग, पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान आदि कार्य भी करती है।
आज इस कन्या के विवाह के अवसर पर तीज समिति की अध्यक्षा कमला थापा, संयोजिका उपासना थापा, कर्नल माया गुरूंग, विनिता खत्री , कविता शाही , शीलू राई ने कन्या को अपना आशीर्वाद एवं खुशहाल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

