
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी द्वारा छोटूवाला विकास नगर में एक बैठक का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष सागर कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह माथुर रहे।
बैठक में सत्येंद्र सिंह ने SIR को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी तथा सभी को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने- अपने क्षेत्र में एक्टिव कार्यकर्ताओं को BLA- 2 नियुक्त करें, ताकि अपने सभी साथियों के वोटों को बचाया जा सके।
इस दौरान 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई तथा सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वह तन मन धन से पार्टी संगठन को मजबूत करें।
इस दौरान बैठक में प्रभारी देशराज, प्रभारी रमेश चंद विकास नगर, बृजेश कुमार, जसवंत चौधरी, जयपाल सिंह, आई पी वर्मा, राजकुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

