
पौड़ी जिला महामंत्री कामरेड देवानंद नौटियाल का अंतिम संस्कार खड़खड़ी घाट हरिद्वार में किया गया । सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड राजेन्द्र नेगी व प्रांतीय महामंत्री कामरेड महेन्द्र जखमोला ने मृतक के पार्थिक शरीर पर सीटू का झंडा व पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ने पार्टी का झंडा व पुष्प अर्पित कर कामरेड देवानंद नौटियाल को अंतिम विदाई दी इस मौके पर पार्टी राज्य कमेटी सदस्य पुरूषोतम बड़ौनी, गंगाधर नौटियाल, पार्टी पौड़ी के सचिव सुरेन्द्र रावत, सीटू के प्रांतीय सचिव कामरेड लेखराज उपाध्यक्ष भगवंत पायल, कृष्ण गुनियाल, रवींद्र नौडियाल, इमरत सिंह, अभिषेक भंडारी सहित कई पार्टी सदस्यों ने भी पुष्पांजलि दी ।

