उत्तराखंडदेहरादून

गंगा में डूब रहे कावंडिये को सकुशल बचाकर दून पुलिस फिर बनी रक्षक।

ऋषिकेश : कांवड मेला-2024 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी घाटों/गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस। व एसओजी को भी ड्यूटी हेतु नियुक्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 28/07/24 की प्रात त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान एसओजी के हेoकाo कमल जोशी को एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी गयी, घाट में ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना समय गवाये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने हेतु गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई तथा नदी के तेज बहाव में उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर किनारे लाया गया।

उक्त स्थान पर तत्काल सीढ़ी की व्यवस्था न होने तथा नदी के जलस्तर के बढ़ने के दृष्टिगत जल पुलिस एवं एस.ओ.जी के कर्मचारीयों द्वारा रस्सी की सहायता से उक्त व्यक्ति को आस्था पथ पर सकुशल बाहर निकाला गया, बचाए गए व्यक्ति गणेश कुमार, जो कि मध्य प्रदेश का निवासी है तथा उसके साथियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

 

*बचाए गए व्यक्ति का विवरण*

गणेश कुमार पुत्र श्री जगदीश कुमार, निवासी ग्राम सिगौन थाना ईसानगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश,

उम्र 24 वर्ष

 

*जल पुलिस/रेस्क्यू टीम*

(1) उ०नि० प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट

(2) हे0का0 हरीश सिंह गुसाईं

(3) हे0का0 कमल जोशी, एसओजी

(4) हे0का0 चैतन्य कुमार

(5) गोताखोर विनोद सेमवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button