देहरादून : विक्रम वाहनों के अवैध संचालन, ओवरलोडिग एवं बिन वैध प्रपत्रों के संचालन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून के निर्देशन में देहरादून में दिनांक 20-07-2024 को विक्रम / टैम्पो वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ द्वारा वौन्ट-चकसता रोड-प्रेमनगर मार्ग, एम०डी० पपनोई, परिवहन कर अधिकारी द्वारा राजपुर, रायपुर मार्ग श्वेता रौथाण द्वारा धर्मपुर मार्ग एवं अनुराधा पन्त द्वारा सहारनपुर-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अभियान चलाया गया।
चैकिंग के डर से कई वाहन बालकों द्वारा अपने वाहन मार्ग पर इधर-उधर गलियों में खड़े कर दिये गये।अनाधिकृत रूप से संचालित 05 लग्जरी बसें सीज:अभियान के लिए 04 टीमें गठित कर की गयी कार्यवाही।
अभियान राजेन्द्र विराटिया एआरटीओ के नेतृत्व में चलाया गया, जिनके साथ पपनोई श्वेता पौधाण एवं अनुराधा पन्त परिवहन कर अधिकारी की टीमें लगायी गयीं।
अभियान में विभिन्न अभियोगों में 52 विक्रम के चालान किये गये जिसमें से 64 विक्रम को सीज भी किया गया है, ऑटो वाहनों ऑटो वाहनों वैशिंग के दौरान कुछ विक्रम वाहन बिना परमिट, कुछ बिना लाईसेंस एवं कुछ विक्रम ओवरलोड करते पाये गये।
राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ द्वारा इसके अतिरिक्त अनाधिकृत बसों के विरुद्ध भी आईएसबीटी एवं हरिद्वार बाईपास पर अभियान चलाया गया तथा अनाधिकृत रूप से संचालित 05 लग्जरी बसों को सीज किया गया। इन बसों में लखीमपुर खीरी एवं दिल्ली के लिए सवारियां ले जायी जा रही थीं। परिवहन विभाग द्वारा इन बसों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।