प्रशिक्षण की संख्या व गुणवत्ता बढ़ाई जाए – अमित सिन्हा
बॉक्सिंग में बने चैंपियन
बालक वर्ग – स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार
बालिका वर्ग – गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़
बालक वर्ग चैंपियन(विजेता) – स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार 33 अंक
उपविजेता – स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर 25 अंक
बालिका वर्ग चैंपियन (विजेता) – गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़ 19 अंक
उपविजेता – साई पिथौरागढ़ 16 अंक
बेस्ट बॉक्सर
बालक वर्ग – सोहिल राणा चंपावत
बालिका – वर्ग खुशी चरण देहरादून
मोस्ट प्रोमाइजिंग बॉक्सर
बालक – हितेश बिष्ट देहरादून
बालिका – कोमल नगरकोटी साईं पिथौरागढ़
चैंपियन सूची बालक वर्ग : –
44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग म – धर्मेंद्र थापा स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार
46 से 48 – अंश वीर चौहान स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार
48 से 50 – अभिषेक स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार
50 से 52 – मयंक भट्ट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून
52 से 54 – आरोहन स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार
54 से 57 – तुषार भट्ट स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर
57 से 60 – कृष कुमार साईं काशीपुर
60 से 63 – सोहिल राणा चंपावत
63 से 66 – दीपेश अधिकारी साईं पिथौरागढ़
67 से 70 – रजनीश नैनीताल
70 से 75 – हर्षित थापा स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर
75 से 80 – पवन दानू स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर
80 + समर पांडे नैनीताल
चैंपियन सूची बालिका वर्ग : –
44 से 46 – खुशी चरण देहरादून
46 से 48 – नेहा बल्दिया साईं पिथौरागढ़
48 से 50 – कोमल लोहिया साइन पिथौरागढ़
50 से 52 – अलीशा उधम सिंह नगर
52 से 54 – चांदनी कर्नाटक गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़
54 से 57 – बबीता फर्सवान गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़
57 से 60 – प्रतीक्षा चौधरी हरिद्वार
60 से 63 – अर्थनीत नैनीताल
63 से 66 – रिया जोशी गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़
66 से 70 – मानसी नेगी की पौड़ी
75 से 80 – आयुषी नेगी देहरादून
80 प्लस – तृप्ति देहरादून
छठी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि हमें बॉक्सिंग के खेल के लिए और अधिक प्रशिक्षण लेने व देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशिक्षकों को भी रिफ्रेशर कोर्स करवाकर उनको भी गुणवत्ता बढ़ाई जाए। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी जोड़ा की उत्तराखंड में अच्छे प्रशिक्षक उपलब्ध हैं, लेकिन उनको और अधिक धार दिए जाने की आवश्यकता भी महसूस होती रहती है। उन्होंने बॉक्सिंग हाल में “एग्जॉस्ट फैन” लगाने की भी आवश्यकता बताई, ताकि यहां पर वेंटिलेशन की समस्या ना रहे और प्रतियोगिताओं का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने खिलाड़ियों से भी निरंतर खेल के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए प्रयासरत रहने की अपील की है। उन्होंने सभी विजेता, उपविजेता टीम, गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मैडल विनर को अपने कर कमल से पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव दुर्गा थापा छेत्री ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट सभी के सामने रखी एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट ने प्रतियोगिता में सहयोग देने के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कैप्टन पदम बहादुर मल्ल उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड बाॅक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण उपाध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया राज्य मंत्री स्तर उत्तम दत्ता हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग सचिव नवीन थचौहान उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा एशियाई मेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल डेलीगेट डॉक्टर डी पी भट्ट ऑफिशियल एवं सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी अंतर्राष्ट्रीय ऑफिशियल संतोष छेत्री पंकज छेत्री कैप्टन वी एस रावत पदम गुरुंग उमेश कुमार मौर्य अनिल कंडवाल डॉक्टर जितेंद्र सिंह बुटोइया प्रदीप कुमार ऐरी लविश कुंवर संध्या थापा तुषार जायसवाल अश्विनी थापा पूजा नेगी प्रिया निवेदिता प्रदीप थापा संजय सिंह विजय ठाकुर आकृति छेत्री तुषार राणा धर्मेंद्र बोहरा भगवत रावत प्रकाश शर्मा नवीन ठाकुर रिचा शर्मा इत्यादि ने सहयोग किया।