देहरादून : छठी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रही। प्रतियोगिता स्थल पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल डेलीगेट पूर्व अपर खेल निदेशक एशियाई मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट पूर्व जिला खेड़ा अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच डी सी भट्ट बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा घनश्याम श्यामपुरिया देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल, पंकज छेत्री, पूर्व राज्य मंत्री स्तर हरीश उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर देवी चंद पदम गुरुंग संजय अधिकारी भगवत रावत नवीन ठाकुर धर्मेंद्र बोरा प्रदीप कुमार ऐरी तुषार जायसवाल अश्विनी थापा पूजा नेगी संध्या थापा लविश कुंवर निवेदिता प्रिया रिचा शर्मा संजय चौहान विजय ठाकुर प्रदीप थापा श्याम सिंह डांगी तुषार राणा नवीन ठाकुर इत्यादि ने प्रतियोगिता के संचालन करने में अपना सहयोग प्रदान किया।
विशेष :-
“उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आ रही है इसको देखते हुए इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एम.एस.टी.सी. लिमिटेड कोलकाता द्वारा इस प्रतियोगिता को प्रायोजित (SPONSOR) किया गया है। उत्तराखंड के युवा बॉक्सिंग खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए देहरादून बॉक्सिंग संघ एवं उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ ने आभार ज्ञापित किया है।”
आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजेता इस प्रकार है : 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशु वर्मा, रोहन जोशी, कृष 46 से 48 में उत्सव यादव, सिद्धार्थ महर, आयुष छेत्री, अंशवीर चौहान 48 से 50 में दीपक रावत, आसिफ, पवन कुलोरा,अभिषेक 50 से 52 में अयान, आयुष सिंह बोरा, अजय वर्मा, मयंक भट्ट 52 से 54 में विक्रम सिंह दरियाल, आरोहन, तुषार सिंह 54 से 57 में लक्की, तुषार भट्ट, हितेश बिष्ट, चैतन्य दानु 57 से 60 में मयंक पांडे, आरुष तडियाल, अनुज महर, कृष कुमार 60 से 63 में योगेंद्र सिंह यादव, अर्जुन सिंह, सुमित नेगी, सोहेल राणा 63 से 66 में पंकज कुमार, मयंक कन्याल, ऋषभ सिंह 66 से 70 में रजनीश, निखिल खडायत, अभय लूंठी 70 से 75 में देवांशु देऊपा, हर्षित थापा, अंश चौधरी, 75 से 80 में रितेश सत्याल, पवन दानु, 80 प्लस में सिद्धार्थ गोदियाल ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 44 से 46 में खुशी चरण, अनम, कोमल नगरकोटी 46 से 48 में वैष्णवी ढोंडियाल जया बिष्ट एवं 48 से 50 में रिया नगरकोटी ने मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 44 से 46 में खुशी चरण, कोमल नगरकोटी 46 से 48 में नेहा वल्दिया, जया बिष्ट 48 से 50 में भावना सिंह, कोमल लोहिया 50 से 52 में कुसुम मौर्य, सिमरन 52 से 54 में चांदनी कर्नाटक, आशीन खान 54 से 57 में रैना यादव, बबीता जसवान 57 से 60 में प्रतिष्ठा चौधरी, शिखा 60 से 63 में अर्थनीत 67 से 70 में कशिश ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
शेष बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले बालक अभी जारी हैं। फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। उसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा। जिसमें विजेता उपविजेता बेस्ट बॉक्सर एवं मोस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।