देहरादून : छठी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बॉक्सिंग हाल परेड ग्राउंड देहरादून में मुख्य अतिथि निदेशक खेल उत्तराखंड जितेंद्र सोनकर द्वारा किया गया उद्घाटन अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए खेल भावना को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा की गई है।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप मैं उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले इस वर्ष के राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर खिलाड़ियों से लगातार प्रेक्टिस करने की अपील की और कहा कि अनुशासन में रहते हुए अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करने का प्रयास करें।
पूर्व विधायक महेश नेगी ओलंपिक संघ के महासचिव डी के सिंह कोषाध्यक्ष महेश जोशी अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल डेलीगेट पूर्व अपर खेल निदेशक एशियाई मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट बॉक्सिंग संघ के राज्य महासचिव गोपाल खोलिया कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देहरादून रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष उत्तराखंड आंदोलनकारी मोहन खत्री उप सचिव उत्तराखंड शासन हीरा सिंह बसेड़ा डॉक्टर भुवन तिवारी घनश्याम श्यामपुरिया देहरादून बॉक्सिंग संघो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल उपनिदेशक खेल नीरज गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं पूर्व जिला खेल अधिकारी डी सी भट्ट, गुरु चरण सिंह, सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी पूर्व राज्य मंत्री स्तर हरीश उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर देवी चंद पदम गुरुंग संजय अधिकारी भगवत रावत नवीन ठाकुर धर्मेंद्र बोरा प्रदीप कुमार ऐरी तुषार जयसवाल अश्विनी थापा पूजा नेगी संध्या थापा लविश कुंवर निवेदिता प्रिया संजय चौहान विजय ठाकुर प्रदीप थापा श्याम सिंह डांगी इत्यादि सहित सैकड़ो खिलाड़ी एवं अभिभावकों सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। उद्घघाटन समारोह का संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया। आज के प्री क्वाटर फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी चरण देहरादून ने अंजलि बागेश्वर, गोदावरी राठौर पिथौरागढ़ ने दीपिका कनवाल अल्मोड़ा, अनम उधम सिंह नगर ने साक्षी अधिकारी चंपावत, माही सयाना ने दीपिका कनवाल, अंकित बोहरा ने गुंजन कोमल, नगर कोठी ने सृष्टि थापा, सुरभिका भटनागर हरिद्वार ने कोमल भट्ट रुद्रप्रयाग, मानसी चंपावत ने नेहा वाल्दिया पिथौरागढ़ 46 से 48 किलोग्राम में रितु रुद्रप्रयाग ने दिया सिंह हरिद्वार, वैष्णवी ढोंडियाल ने कृष्णा, जया बिष्ट ने सलोनी अधिकारी, चांदनी मगर ने अपूर्वी नेगी, नेहा बल्दिया पिथौरागढ़ ने कानन कंडारी पौड़ी 48 से 50 किलोग्राम में प्रिया नगरकोटी नैनीताल ने रानी देहरादून भावना सिंह अल्मोड़ा ने जानवी रावत देहरादून, गायत्री भैंसोड़ा पिथौरागढ़ ने डिंपल रौतेला बागेश्वर, पायल कापड़ी पौड़ी ने कोमल लोहिया पिथौरागढ़ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फाइनल मुकाबले कल भी जारी रहेंगे।