देश-विदेश
भूस्खलन के बाद दो बसें नदी में गिरी 07 भारतीयों की मौत, 50 से अधिक लापता।
नेपाल : मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ। जिसमें बीरगंज से काठमांडू जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। दोनों बसें त्रिशूली नदी में बह गईं, जिसके बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक काठमांडू जा रही एंजेस बस में 24 और काठमांडू से गौर जा रही गणपति डीलक्स बस में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स बस में सवार 3 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
इस हादसे में 7 भारतीय नागरिकों और एक बस चालक की मौत हुई है, जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई है। जिसके बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है।