उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

14 से दून में आयोजित होगी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता।

दून बॉक्सिंग संघ ने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सोंपे दायित्व।

देहरादून : 14 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित होने वाली जूनियर आयु वर्ग की छठी बालक और बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन ग्राउंड देहरादून में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए आज परेड ग्राउंड में देहरादून जिले की टीम का चयन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं क्लब के 67 बालक और 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग में वंश गौतम बॉक्सिंग संस्था, कृष शेर दून क्लब, आयुष छेत्री गौतम बॉक्सिंग संस्था, निहाल चंद बॉक्सर्स बॉक्सिंग क्लब, अर्णव ए के बॉक्सिंग अकैडमी, दीपक ए पी एस क्लेमेंट टाउन, समीर ए के बॉक्सिंग अकैडमी, अनुराग सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी, अमरदीप डी ए वी, निखिल ए पी एस क्लेमेंट टाउन, हितेश सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी, ऋतिक शेर दून क्लब, आरुष ए के बॉक्सिंग अकैडमी, पीयूष ए पी एस बीरपुर, विषाद गजियावाला बॉक्सिंग क्लब, पुकार गौतम बॉक्सिंग संस्था, ऋषभ सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी, शौर्य सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी, अभिनीत गजियावाला बॉक्सिंग क्लब, आदित्य माउंट लिट्रा जी, सुधांशु डी ए वी, प्रत्यूष गजियावाला बॉक्सिंग क्लब, पुरुषार्थ एसजीआरआर ऋषिकेश, सिद्धार्थ गोदियाल सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी और होजफ्फा परेड ग्राउंड का चयन किया गया।

बालिका वर्ग में सृष्टि थापा गौतम बॉक्सिंग संस्था, खुशी चरण बॉक्सर बॉक्सिंग क्लब, अपूर्वी नेगी दुर्गा थापा बॉक्सिंग क्लब, चांदनी मगर गजियावाला बॉक्सिंग क्लब, जानवी रावत एसजीआरआर रेसकोर्स, रानी जीआईसी गुजियावाला, सिमरन ए पी एस बीरपुर, तूलिका दुर्गा थापा बॉक्सिंग क्लब, सुदीक्षा परेड ग्राउंड, रैना ए पी एस क्लेमेंट टाउन, प्रांजल ए पी एस बीरपुर, खुशी एसजीआरआर रेसकोर्स, अनाहिता अग्रवाल सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी, रिया ए पी एस बीरपुर, दिव्यांशी एसजीआरआर रेसकोर्स, मनीषा ए पी एस क्लेमेंट टाउन, आयुषी ए पी एस बीरपुर और तृप्ति सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकैडमी का चयन किया गया.

चयन प्रक्रिया में शामिल ऑफिशल देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव दुर्गा थापा छेत्री. उपाध्यक्ष बी एस रावत. सचिव अनिल कंडवाल, पदम गुरुंग, नरेश गुरुंग, प्रदीप कुमार ऐरी, लविश कुंवर, संध्या थापा, तुषार जयसवाल, अश्विनी थापा, निवेदिता, पूजा नेगी संजय चौहान विजय ठाकुर सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया आदि ने सहयोग प्रदान किया।

छठी जूनियर बालक और बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देहरादून जिले के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

देहरादून बॉक्सिंग संघ ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग के लिए देहरादून के विभिन्न पदाधिकारियों एवं ऑफिशियल को आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं, जिससे कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन हो सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button