हर्षोल्लास के साथ मनाया पत्रकार नसीम अहमद ने अपने बेटे का जन्मदिन।

नसीम अहमद, बुढंनपुर (स्योहारा)। राष्टीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा के पोते व वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद के बेटे मौहम्मद अजान का पहला जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से केक काटकर मनाया गया।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा के पोते व पत्रकार नसीम अहमद के बेटे मौहम्मद अज़ान को व्हाट्सएप, फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम व फोन के माध्यम से सभी पत्रकार बन्धुओं गण,समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने दुआए देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और आगे बढ़ा होकर प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी बनकर नागरिकों की सेवा करें। सभी ने इस दुआं से नवाजा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा जैसा हम लोगो की सेवा करते आ रहे है। ठीक उसी क्रम मे अपने बाप दादा की तरह ये भी आगे चल कर लोगो की मदद करेगा और एक अच्छा ईमानदार नागरिक बनकर गरीब,असहाय लोगो की सेवा करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वसीम अहमद, नसीम अहमद,सलीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।


