चमोली : पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पूर्णा देवाल में सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी गोविन्द राम सोनी व आशादेवी ने अपने 47 वें शादी की सालगिरह पर फलदार कटहल के पौधों का रोपण किया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा वर्तमान में गर्मी के हालात ने ये एहसास करा दिया हैं पेड़ पौधे हमारे लिए कितते जरूरी हैं अगर जीवन को सुरक्षित रखना है तो हमें पेड़ो को बचाना होगा और सघन पौधारोपण करना होगा तभी पर्यावरण का संतुलन बन सकेगा।
गोविन्द राम सोनी ने अपील करते हुए कहा हमें अपने यादगार पलो पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तभी पर्यावरण संरक्षित रहेगा आज हमने अपने शादी के 47 वें सालगिरह पर फलदार कटहल के पौधों का रोपण किया वही से0नि0 तहसीलदार जयबीर राम बधाणी ने अपने माता पिता व बच्चों के नाम पर एक एक पौधा लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में आशा देवी, किरन सोनी, मधु मंजुला, कमला देवी, बलराज, ललित मोहन, आदित्य सिंह, रविन्द्र कुमार, अंशिका सिंह, रूचि, हरीश चंद्र सोनी, नेहा, पार्वती आदि थे।