देहरादून : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड एवं बिट्स पिलानी के समन्वय से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रेडक्रॉस के उप सचिव हरिश्चंद्र शर्मा ने सभी जनपदों को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि जूनियर रेडक्रॉस, यूथ रेडक्रॉस, रेडक्रॉस सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं आम जनमानस भी इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रतियोगिता का लिंक जिला रेडक्राॅस शाखाओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके माध्यम से हम सभी तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि जिस जनपद से सर्वाधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इसी के साथ ही क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रेडक्रॉस राज्य शाखा उत्तराखंड द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन ई प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जे.आर.सी. काउंसलर डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया ने आग्रह किया है कि सभी काउंसलर्स, रेडक्रॉस प्रभारी एवं प्रधानाचार्य भी अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तक इस सूचना को पहुंचने का प्रयास करेंगे, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके।