उत्तराखंडदेहरादून

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मानित।

देहरादून : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ, कालसी, देहरादून में इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को भारतीय रेडक्रास समिति देहरादून के द्वारा रेडक्रॉस का प्रतीक चिह्न एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं हिमांशी, सुमन एवं मानसी को सम्मानित किया गया।

सम्मान सहित उत्तीर्ण होने पर उन्होंने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो सम्मान हमें प्राप्त हो रहा है वह भविष्य में आपको भी मिल सकता है या आप इससे भी अधिक सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अनुशासन में रहते हुए निरंतर प्रयासरत रहना होगा। आप जितना कठोर परिश्रम करेंगे उतनी ही आपको सफलता मिलती चली जाएगी। प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव ने इस अवसर पर कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है विशेष योग्यता प्राप्त करने के लिए शिक्षक एवं छात्र का सामंजस्य बहुत अधिक महत्व रखता है। शिक्षार्थी को हमेशा ग्रहण करने के लिए अर्थात सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। विद्यालय में अन्य कई क्रियाकलापों का भी आयोजन किया गया था पूर्व छात्राओं को आमंत्रित किया गया था सभी शिक्षकों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। पुरस्कार वितरण के पश्चात बालिकाओं के चेहरे खिले हुए थे। अन्य छात्र-छात्राएं भी उनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां चाह रहे थे। सम्मान समारोह का संचालन रेडक्राॅस सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने करते हुए कहा कि होनहार छात्र छात्राएं ही विशेष योग्यता प्राप्त कर सकते हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त कर राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके लिए विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षणों की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक खुशीराम डोबरियाल विजय सिंह गुसांई मीनाक्षी तिवारी राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्याम कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलक राम जोशी देवेश डिमरी मंजू मैंदोला शैलजा थपलियाल दर्शनी रावत आदि सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button