उत्तर प्रदेश
एक और ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे।

अमरोहा : गोंडा में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद अमरोहा में भी रेल हादसा हो गया. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई ।
मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है।


