उत्तर प्रदेशराजनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा की गई प्रेसवार्ता।

लखनऊ – बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा की गई प्रेसवार्ता।

 

➡सत्ता-विपक्ष आपस में अंदर-अंदर मिला है।

➡सत्ता-विपक्ष ने संविधान में बहुत संशोधन किए।

➡सत्ता-विपक्ष के अधिकतर लोग जातिवादी मानसिकता के।

➡ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते है।

➡BJP-कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

➡दोनों दल संविधान बचाने का नाटक करते है।

➡यूपी में सपा सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया था।

➡ये लोग जातीय आधार पर जनगणना नहीं चाहते।

➡ये जातीय जनगणना की बात करते हैं लेकिन गंभीर नहीं है।

➡ये लोग पूंजीवादी संविधान बनाना चाहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:08