
देहरादून : बॉक्सिंग संघ एवं गौतम बॉक्सिंग संस्था के समन्वय से एलिट एवं यूथ बालक बालिका जिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट दूसरे दिन के अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग गौतम बॉक्सिंग संस्था के अध्यक्ष कर्नल डी के प्रधान रामेंद्र सिंह गोरखाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह डॉ माया डॉ रजत शर्मा एवं डॉ. मिमोह के साथ ही रिंग ऑफिशियल के रूप में देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री नरेश गुरुंग पदम बहादुर गुरुंग उमेश कुमार मौर्य अनिल कंडवाल प्रदीप कुमार ऐरी तुषार जायसवाल संध्या थापा प्रियंका सिंह पूजा नेगी प्रदीप थापा विजय ठाकुर संजय चौहान ने आयोजन में सहयोग किया।
आज के मुकाबले – यूथ वूमेन में 45 से 48 किलोग्राम में अंजलि विद्वान ने यशस्विनी 54 से 57 में सांची थापा ने निष्ठा 60 से 63 में प्रिया भंडारी ने रिया पाल एवं एलिट वूमेन में 48 से 50 में कृतिका नेगी ने रुक्मिता टमटा 52 से 54 में मुस्कान चौहान माधुरी धीमान 54 से 57 में ओसिन ने तनुजा 63 से 66 में नंदिनी ने मानवी यूथ बालक वर्ग में 48 से 51 में मयंक ने सूर्यांश 51 से 54 में वैभव कारकी ने सागर यूथ बालक में 57 से 60 में सुमित ने आदित्य गजवान 60 से 63 में जीवितेश ने मौ. हुज्फ 71 से 75 में वंश ने सनिध्या 75 से 80 में अभय ने अवनीत को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया फाइनल मुकाबले कल भी जारी रहेंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 19 मई को सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाएंगे

