उत्तराखण्ड : अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा चारधाम यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं वनाग्नि की रोकथाम के लिए समस्त परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर निम्न निर्देश दिये गये–
1. चारों धामों (श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम,) एवं हेमकुण्ड साहिब में कपाट खुलने के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
2. यात्रा व्यवस्था ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराये गये पुलिस, होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों के रहने-खाने की व्यवस्था की नियमित रूप से देख-रेख हेतु जनपद प्रभारी एक वेल्फेयर ऑफिसर नियुक्त करें।
3. यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्टों/फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग कराते हुए भ्रामक पोस्टों के पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुरुप तत्काल खण्डन की कार्यवाही की जाए।
4. यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का टर्नआउट, अनुशासन और मनोबल उच्चकोटि का हो, सभी जनपद प्रभारी यह सुनिश्चित कर लें।
5. वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा बनायी गयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
6. वनाग्नि की घटनाओं पर कार्यवाही हेतु रिस्पांस समय कम से कम हो और वनाग्नि की घटनाओं में शामिल लोगों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
7. ऐसी फोरेस्ट रेंज जहां बार-बार वनाग्नि की घटनाऐं हो रही हैं, उन्हें चिन्हित कर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं।
बैठक में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।