देहरादून : दिनांक 01-05-2024 की रात्रि थाना प्रेमनगर को कोतवाली नगर से सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान दून अस्पताल में मृत्यु होने के संबंध में डैथ मेमो प्राप्त हुआ।
जिसकी जांच से पाया कि दिनांक 01-05-24 रात्रि LP विलास होटल के पास झाजरा चौकी क्षेत्र में सडक पार करते समय एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी, घायल को 108 के माध्यम से उपचार हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यू हो गई।
मृतक की पहचान रजनीश कुमार मनोडी, पुत्र देवानंद मनोडी निवासी मोहनपुर उमेदपुर थाना प्रेमनगर उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई, जो अपने लोडर वाहन से आस-पास के क्षेत्रों में सामान की फेरी लगाने का कार्य करता था। मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
घटना स्थल के पास से एक क्षतिग्रस्त केटीएम मोटर साइकिल भी मिली है, जिसके सम्बन्ध में जांच की जा रही है।