देहरादून : आज इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट योजना में धीमी गति से हो रहे कार्य के परिणामस्वरूप सिपिआईएम एवम् सीआईटीयू ने परियोजना प्रबन्धक का घेराव किया तथा उनको उपाध्यक्ष ,आयुक्त, जिलाधिकारी,बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
आज बड़ि संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय मे जमा हुए तथा परियोजना प्रबंधक को विरोध ज्ञापन दिया तथा कहा यदि शीध्र हि योजना का कार्य शुरु नहींं हुआ तो परियोजना के समक्ष आन्दोलन चलाया गया ।
प्रदर्शनकारियों में राजेन्द्र पुरोहित जिलासचिव एवं अनन्त आकाश देहरादून सचिव सिपिआईएम ,लेखराज महामंत्री सीआईटी यू ,एस एफ आई महामंत्री हिमान्शु चौहान ,सीआईटी यू अध्यक्ष किशन गुनियाल ,रविन्द्र नौडियाल ,एस एस नेगी ,रविन्द्र नौडियाल ,अशोक ,अनिल ,मेहरबान ,गुरुप्रसाद आदि बड़ि संख्या में लोग शामिल थे ।