देहरादून : कर्नल मल्ल की स्मृति में बॉक्सिंग टूर्नामेंट का तीसरा दिन रहा बड़ा खास।
सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी ने खिलाड़ियों को दी महत्वपूर्ण जानकारी।
मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका चार दिवसीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट कर्नल के एस मल्ल की स्मृति में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर में आयोजित किया आयोजित किया जा रहा है प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक संजीव कुमार पौरी देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया महासचिव दुर्गा थापा कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल ने कर्नल के एस मल्ल की फोटो के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। लगातार खेलों के आयोजन के लिए एवं भारतीय सेवा में रहते हुए उनकी विभिन्न साहसिक गतिविधियों को याद किया गया। सभी ने उनको संस्मरणों के साथ याद किया और उनसे प्रेरणा लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। “भारत माता की जय” के साथ प्रतियोगिता की बाउट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया इस अवसर पर ऑफिशियल के रूप में प्रदीप कुमार ऐरी, पदम बहादुर गुरुंग, तुषार जायसवाल, संध्या थापा, पूजा नेगी, अश्वनी थापा, अंकित कक्तवान, तुषार राणा, संजय सिंह, प्रियंका सिंह, विजय ठाकुर, प्रदीप थापा ने भूमिका निभाई।
आज के मुकाबले में गोल्ड जीत कर चैंपियन बनने में सफल रहे : –
मिनी बालक वर्ग –
25 किलोग्राम भार वर्ग में दक्ष ने आदर्श को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 32 से 34 में प्रथमेश ने जतिन को 34 से 37 में अरमान ने स्वरूप 37 से 40 में युवराज ने दिप्तांशु 40 से 44 में लोवेश ने अभिषेक 47 से 50 में रोहित ने नमन को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
मिनी बालिका वर्ग – 23 से 26 में अविका ने सुभिक्षा को 26 से 29 में वर्षा ने माही 29 से 32 में वाणी ने आराध्या 36 से 40 में नव्या ने चित्रांशी 40 से 44 में रेहन्सा ने वर्दी 44 से 48 में अंशिका ने अंशी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक फाइनल वर्ग – 39 से 42 में अंकित ने चिश्टी 42 से 45 में हर्षित ने साकिब 45 से 48 में वंश ने यजत 48 से 52 में तुषार ने वेदांश 52 से 56 में अंश ने अंबरेश 58 से 61 में ऋषभ ने निर्णय 65 से 70 में अलेक ने नमन 74 से 79 में महेंद्र ने अफान को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सब जूनियर बालिका फाइनल – 44 से 47 में महक ने भवनीत 48 से 51 में अंशिका ने अनुष्का 54 से 57 में अनुष्का ने अनामिका को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
कुछ फाइनल मुकाबले कल भी खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले के साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। भारत के पहले अर्जुनवाड़ी कैप्टन पदम बहादुर माल एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि सहायक निदेशक खेल संजीव कुमार पौरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको राज्य सरकार एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से भी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार, टनकपुर व पिथौरागढ़ में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय, एशियाई, राष्ट्रमंडल, अंतर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक में पदक प्राप्त करने के पश्चात सरकार द्वारा उनको क्या-क्या पुरस्कार, सरकारी नौकरी व सुविधाएं प्रदान की जाती हैं इन सभी की जानकारी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को दी जिसे सभी ने बहुत सराहा।