उत्तराखंडदेहरादून

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

देहरादून : कोतवाली पटेलनगर में 15-12-2023 को वादी महिपाल धीमान पुत्र रुपराम निवासी भण्डारी बाग कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा उनके घर के बाहर खडी उनकी स्कूटी (एक्टिवा) सं0- UK-07-AU-1935 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 731/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सूखा तालाब कूड़े दान के पास से घटना में शामिल अभियुक्त जहाँगीर आलम पुत्र मसरुर अहमद निवासी ग्राम माधवपुर हसरतपुर को बडी मस्जिद के पास थाना गंगनहर रुडकी जिला हरिद्वार उम्र- 26 वर्ष को चोरी की स्कूटी एक्टिवा सं0: यू0के0-07- एयू-1935 के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button