उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

इण्डिया गठबंधन के समर्थन में कैन्ट विधानसभा में माकपा की बैठक।

चन्द्रशेखर आजाद नगर कालोनी में हुई बैठक।

देहरादून : इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी जोत सिह घनसोला के समर्थन में आज देहरादून कैन्ट में सीपीएम के नेतृत्व एक बैठक पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख अर्जुन रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक में भाजपा पर आरोप लगाया गया कि उसने वोट के खातिर पिछले विधानसभा एवं नगरनिगम चुनाव में मलिन बस्तियों के नियमतिकरण एवं मालिकाना हक का वायदा अन्ततः झूठा साबित हुआ है ।

वक्ताओं ने कहा है कि एलिवेटेड रोड़ के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की तैयारी चल रही है साथ ही मलिन बस्तियों के लोगों का अनेक माध्यमों से उत्पीड़न चल रहा , वक्ताओं ने कहा है कि सर्वाधिक वोट करने के बावजूद भी मलिन बस्तियों वालों का सर्वाधिक उत्पीड़न हो रहा है ।

वक्ताओं ने कहा है कि आज राज्य में रेहड़ी पटरी, ठेली तथा मजदूरों का उत्पीड़न हो रहा है जोकि इन्ही बस्तियों से आते है, वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा की उत्तराखण्ड सरकार उत्तराखण्ड के चिन्हित आन्दोलनकारियों का चिन्हिकरण न कर उन्हें अधर में लटका रही है परिणामस्वरूप आन्दोलनकारियों में भारी रोष व्याप्त है ।

वक्ताओं ने कहा जनविरोधी ,साम्प्रदायिक तथा कारपोरेटपरस्त मोदी सरकार के खिलाफत करते हुऐ इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जमकर मतदान करने की अपील की है ।

इस अवसर पर चुनाव संयोजक इन्दु नौडियाल ,जिलासचिव एव ं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,पार्टी देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,जनवादी महिला समिति की जिला उपाध्यक्ष बिन्द्रा मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त ‌किये।

बिन्दा मिश्रा, सुमित्रा रावत, साबरा, सालेहा, शान्ता उनियाल, सीता रावत, ममता मौर्या, सुरेशी नेगी, कमला जखमोला सरोज थपलियाल, विमला भट्ट, पुष्पा रावत, कुसुमा बिष्ट, मंजू शुक्ला, शीला जखमोला, यशोदा रावत, जुबैदा, दीपा थापा, श्यामा रावत, रानी गुप्ता कान्ता देवी, गौरा देवी, चन्द्रावती, सुशीला बडोनी, शान्ती रावत आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button