उत्तराखंडदेहरादून

मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के संकल्प के साथ मजदूरों का कन्वेंशन सम्पन्न।

देहरादून : उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति का एक दिवसीय कन्वेंशन महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में मोदी को सत्ता से बेदखल करने के संकल्प के साथ सम्पन्न ।

आज सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री और इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक संस्थानों को बेचने का काम किया है उन्होंने मजदूरों पर हमले किये है जिसके तहत वर्षो पुराने 44 श्रम कानूनों में से 29 प्रभावशाली श्रम कानूनों को समाप्त ऐसे समय मे किया है जा 2020 में पूरी दुनियां करोना काल मे जब सारी दुनियां में त्राहि -त्राहि मची थी तब मोदी ने संसद मेंआपदा को अवसर में बदलते हुए मजदूरों के सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहितायें पास की गई किन्तु ट्रेड यूनियनों के आंदोलन के दबाव में इन श्रम कानूनों को लागू नही कर सके है किंतु यदि इस बार फिर मोदी सरकार आ गयी तो श्रमिक गुलाम बन जायेगा । उन्होंने आह्वान किया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करना व जितना समय की मांग है उन्होंने कहस की जनता समझ गयी है कि मोदी की तानाशाही को समाप्त चुनाव में हराकर किया जा सकता है ।

इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा जो हमले मजदूर वर्ग व किसानों पर किये गए है जिनमे श्रम कानूनों को समाप्त करने , सार्वजनिक उपक्रमो को निजी हाथों में बेचा दिया है इस सरकार के द्वारा मजदूरों की लंबे समय से 26 हजार न्यूनतम वेतन की मांग को दरकिनार करते हुए कॉरपोरेट के पक्ष में नीतियां बनाई है जिससे वर्कर गुलामी का जीवन जीने को मजबूर है उन्होंने कहा कि सीटू , एटक , इंटक सहित देश व प्रदेश के मजदूर इस सरकार को सत्ता से हटा कर ही दम लेगा उन्होंने कहा कि देश का मजदूर किसान मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा और इस सरकार से निजात पायेगा ।

इस अवसर पर एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एम.एस.त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा श्रमिको पर ही नही देश की समस्त जनता के खिलाफ हमला किया है इस सरकार के द्वारा महंगायी , बेरोजगारी , चुनावी बॉण्ड के रूप में भ्र्ष्टाचार को बढ़ाने का काम किया है इस लिए हमे इस सरकार को जल्द -जल्द सत्ता से बाहर करना होगा ।

इस अवसर पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के रूप में प्रदेश के पांचों सीटो पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे ।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें वर्कर्स की मांगों पर समर्थन देते हुए इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया ।

इस अवसर पर सीटू द्वारा बुकलेट का विमोचन भी किया गया है ।

इस अवसर पर इंटक के प्रदेश महामंत्री ए.पी.अमोली , ओ.पी.सुदी, अध्यक्ष अनिल कुमार , सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , भगवंत पयाल , रविन्द्र नौढियाल , एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा , समर भंडारी ,वीरेंद्र नेगी , किसान नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित आशा वर्कर्स यूनियन से शिवा दुबे , आंगनवाड़ी से जानकी चौहान, भोजन माता यूनियन से मोनिका ने विचार व्यक्त किये ।

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण , ए.के.दास , कलीम ,चमन लाल ,विनोद कवि , अजय शर्मा ,एस.एस.रजवार , राकेश उनियाल , किशोर शर्मा , हिमांशू नेगी , परशुराम ,बिट्टू पुंडीर , दिनेश नौटियाल , गिरजा शंकर , मनीष कुमार ,राम सिंह भंडारी , कांता देवी , नरेंद्र सिंह , प्रकाश नेगी , रेखा , ममता मौर्य , पूनम सिंह , सीमा सिंह , जे.सी.कुकरेती , अजय पाल सिंह , सुनील कुमार आदि बड़ी संख्या में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button