
देहरादून : भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रांत बैठक संघ के प्रांत महामंत्री (मूल) डॉ शैलेन्द्र कौशिक के कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रयाग दत्त जुयाल उपस्थित रहे, बैठक में मूल रूप से संघ की विचारधारा और मूल उद्देश्यों पर चर्चा हुई।
बैठक में सर्व सम्मति से दुरस्त स्थानों पहाड़ों में मूल भूत समस्याओं के समाधान एवं संघ की विचार धारा पहुंचने एवं कैलाश मानसरोवर संकल्प विषयो पर चर्चा हुई, प्रदेश में प्रस्तावित एक बड़े सेमिनार हेतु भी चर्चा हुई, डॉ शैलेंद्र कौशिक का सभी ने स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान बैठक में संघ के वरिष्ठ जी एस नेगी, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ वंदना स्वामी, प्रांत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रमा गोयल, संजीव शर्मा, एडवोकेट राजगीता शर्मा सहित आदि लोग मौजूद थे।

