उत्तराखंडदेहरादून

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी के आकस्मिक निधन पर करन माहरा ने शोक व्यक्त किया।

देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी स0 सेवा सिंह मठारू के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि स0 सेवा सिंह जी के आकस्मिक निधन से हृदय को गहरा आघात पहुंचा है परन्तु प्रभु इच्छा के आगे हम सब लाचार हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 स0 सेवा सिंह मठारू जी का पूरा जीवन समाज सेवा तथा पत्रकारिता में गुजरा। गुरूद्वारा सिंह सभा आढत बाजार में लम्बे समय से प्रमुख पदों पर रहे है तथा कोरोना जैसी महामारी के समय समाज सेवा के क्षेत्र में उनका अतुलनीय योगदान रहा है, उनके आकस्मिक से पत्रकारिता जगत को ही नहीं आम समाज की भी अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में हम सब कांग्रेसजन स्व0 स0 सेवा सिंह जी के परिजनों के साथ बराबर के सहभागी हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, भगवान मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री नवीन जोशी, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिह, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, विशाल मौर्य, गिरीश पपनै, मोहन काला आदि कांग्रेसजनों ने भी स0 सेवा सिंह मठारू जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button