देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पछवादून कमेटी की बैठक कर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीओ को जिताने हेतु विशेष चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में पछवादून कमेटी के सचिव कॉमरेड कमरुद्दीन, जिला सचिव कॉम.राजेंद्र पुरोहित,स्टेट कमेटी के सचिव मंडल के साथी शिव प्रसाद देवली, तथा पछवादून कमेटी के साथी माला गुरुंग, सुधा देवली, अमर बहादुर शाही, ताहिर हसन, सुंदर थापा, सोनू , बिलाल, शिशुपाल नेगी, ब्रह्मानंद कोठारी, फूलसिंह, उद्धव बलूनी, इस्लाम अली, गुमान सिंह, कुंदन सिंह, वाहिद हसन, महबूब हसन, सहित आदि लोग मौजूद थे ।