देहरादून : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रदेश कार्यालय पर डॉ राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें मुख्य अतिथिके रूप में डॉक्टर सत्यनारायण सचान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी के नेतृत्व में डॉ राम मनोहर लोहिया को पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को उखाड़ फेंकने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अवाहान पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को हराने हेतु समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों को जीतने का कार्य करेंगे।
इस दौरान उपस्थित हेमा बोहरा, हरवीर सिंह कुशवाहा, विजय शंकर शुक्ला, स्वप्न कुमारबनर्जी, डॉक्टर एचपी यादव, ज्ञानचंद यादव, रेखा मौर्य, सुरेश यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, योगेश्वर शर्मा, रमाशंकर यादव, एबिनल मिश्रा, राजेश रावत, जेपी सक्सेना सहित आदि लोग उपस्थित थे।