देहरादून : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया जिला कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गीत, भाषण एवं कविताओं के माध्यम से छात्रों ने अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम में डी ए वी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लेखराज मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल में अतुल सिंह और एस एफ आई के राज्य अध्यक्ष नितिन मेलठा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में डी ए वी महाविद्याल, एम के पी कॉलेज, डी बी एस महाविद्यालय, ग्राफ़िक एरा आदि देहरादून के महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों और उनकी जीवन यात्रा, वर्तमान में उनके विचारों की प्रासंगिगता और उनके विचारों को आत्मसात करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सोनाली नेगी एवं राज्य सचिव हिमांशु चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज कुंवर, जिला उपाध्यक्ष अयाज़ द्वारा की गयी। साथ ही वरिष्ठ रंगमंच कर्मी प्रदीप काजल मुख़र्जी और अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ से अनुराधा मैंदोला और शम्भू प्रसाद ममगाईं, सिटू जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल और निधि गुनियाल भी प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा थापा ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान मुकुल कुमार एवं तृतीय स्थान आंचल ने प्राप्त किया।
एस एफ आई शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज भगत सिंह को याद करना बेहद आवश्यक है और उनके विचारों को समझना बेहद आवश्यक है क्योंकि जिस भारत देश की कल्पना भगत सिंह ने की थी आज भारत उसके आस पास भी नहीं है। महंगी शिक्षा, बदहाल सार्वजानिक स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के कारण देश मेहनतकश वर्ग आज दुख एवं संघर्ष में है। जिस समाज वादी व्यवस्था की स्थापना के लिए भगत सिंह और साथियों ने अपना बलिदान दिया आज भारत उसके ठीक उलटी दिशा में है। इसलिए भगत सिंह के विचारों को समझना और सत्ता को उस ओर मोड़ना बेहद आवश्यक है।
23 मार्च शहीदी दिवस पर विजय भट्ट ने शुभकामनायें देते हुए एस. एफ. आई. को ज्ञान विज्ञान कैलेंडर भेंट किया। कार्यक्रम में शालिनी परमार , करीना रतूड़ी , शाक्षी रावत, पियूष मुनियाल, राजेंद्र सिंह रंगा, कनिका, राधिका उनियाल, संजय, राज्य उपाध्यक्ष शैलेन्द्र परमार, प्रदीप, जय किशन, सूरज, प्रमोद, कामना, गणेश धामी, शिवम, सोनिया साहू आदि मौजूद रहे।