उत्तराखंडदेहरादून

जागरूकता ही समस्याओं का निदान है : लक्ष्मी पुनेठा।

देहरादून : कालसी ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ में किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि, मोटिवेशनल स्पीकर, रेडक्रॉस सदस्य एवं फ्लोरेंस नाइटिंजल नेशनल अवार्डी डाॅ. लक्ष्मी पुनेठा ने कहा कि बालिकाओं के जीवन में आने वाले सभी शारीरिक परिवर्तनों वाली समस्याओं से निदान के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। यह आप अपनी बड़ी बहन, सहेली, मां, शिक्षिका एवं चिकित्सिका के परामर्श से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य के विषय को विस्तार से सभी बालिकाओं को समझाया और उनको अपने बारे में स्वयं जानने की प्रेरणा दी।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ. नेत्रा सकलानी ने बताया कि बालिकाओं की कम आयु में विवाह के क्या-क्या नुकसान है ? उससे उनके आगे का जो जीवन है उसके बारे में कठिनाइयों से अवगत कराया। यौन शिक्षा की जानकारी दी। जनन एवं स्वास्थ्य में कमी सुधार व बेहतर से बेहतरीन स्वास्थ्य की ओर किस तरह से हम जा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने वर्तमान में युवतियों में बढ़ते मादक द्रव्यों के प्रयोग पर भी बालिकाओं का ध्यान आकर्षित किया और उनको इससे होने वाले खतरे से आगाह किया। बचाव के बहुत सारे उपाय भी सुझाए। उपस्थित सभी बालिकाओं द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम को सराहा गया। इसमें सक्रिय प्रतिभाग करते हुए उन्होंने बहुत सारे प्रश्न विशेषज्ञों से किए, जिसमें उन्हें संतोषजनक जवाब मिले। इस प्रकार से यह कार्यक्रम बालिकाओं के किशोरावस्था के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव ने आगंतुक विशेषज्ञों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं रेडक्रॉस सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल कुंवर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक की सभी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिषदीय परीक्षा समाप्त होने के पश्चात कक्षा 10 की सभी छात्राएं उपस्थिति रही इसके लिए सभी उनकी प्रशंसा कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button