11वां विशाल आध्यात्मिक वार्षिक सत्संग एवं भंडारे का आयोजन।
सहारनपुर : सतगुरु रविदास आश्रम चमारी खेड़ा टोल टैक्स के निकट रेडी बस स्टैंड देहरादून रोड सहारनपुर पर अध्यक्ष संस्थापक अखंड शक्ति सतगुरु स्वामी समनदास महाराज की अध्यक्षता में गुरुजी एवं प्रबंधक राजकुमार दास ब्रह्मचारी के तत्वाधान में 11वां विशाल आध्यात्मिक वार्षिक सत्संग एवं भंडारा समारोह 2024 का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि ताराचंद पूर्व चेयरमैन एससी/एसटी एसोसिएशन ओएनजीसी देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार डॉक्टर अंबेडकर समिति अधोईवाला देहरादून रहे।
सतगुरु रविदास आश्रम चमारी खेड़ा पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों व शुभचिंतकों ने सत्संग का आनंद लिया, सत्संग में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान देहरादून से गए दर्जनों लोगों में दिग्विजय सिंह, सुंदरलाल, करमचंद ,विनोद कुमार, आनंद कुमार, पल्टूराम कर्वाणवाल, राजकुमार सीआईएफ, ब्रहम सिंह हजारों विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक व शुभचिंतक मौजूद रहे।