देहरादून। भाजपा ने पौड़ी और हरिद्वार सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है, दिल्ली में होने वाली बीजेपी सीईसी बैठक में हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट दिया गया है।
उनकी जगह पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। वहीं, पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है।
दोनों ही सीटों पर भाजपा मे लंबे समय से सस्पेंस चल रहा था। तीन अन्य सीटों टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल पर पार्टी ने सिटिंग सांसदो को मैदान मे उतारा।