देहरादून : पर्वतीय हिमालयन बुद्धिस्ट क्षेत्र के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल रूप से इनका शिलान्यास किया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के मध्य नजर भारत में केंद्रीय बुद्धिस्ट संस्थान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में हिमालयन बुद्धिस्ट के लिए 225 करोड़ की योजनाओं का आज शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र सरकार की “विकास और विरासत का संकल्प” के लिए विश्व में बुद्ध के भारत की जो पहचान है, उसको और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
उत्तराखंड प्रदेश में सचिवालय अंतर्गत मुख्य सचिव वर्चुअल सभागार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उत्तराखंड की ओर से शिलान्यास हेतु प्रतिभाग किया गया। उन्होंने इस शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय बुद्धिस्ट लोगों का आभार भी ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत – बुद्धिस्ट विकास योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार एवं धन्यवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी आभार किया।
कार्यक्रम के वर्चुअल शुरू होने से पहले पहुंचे हुए सभी गणमान्य प्रतिभागियों का परिचय करवाया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री एल. फैनई , निदेशक समाज कल्याण राजेंद्र कुमार उपसचिव हीरा सिंह बसेड़ा सचिव अल्पसंख्यक कल्याण जे एस रावत डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया मनोहर लाल अनिल कुमार बंटी सूर्यवंशी उमेश कुमार देवेंद्र सिंह गणेशी राम शिवलाल गौतम राजवीर सिंह दिले राम सिंह रवि कपिल कुमार हरज्ञान सिंह श्याम सिंह राम सिंह आसाराम पंकज कुमार रेणु देवी बागेश्वरी गीता देवी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में डॉ. बुटोइया द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।