उत्तराखंडराष्ट्रीय

देश व राज्यों से बड़ी खबरों पर एक नजर।

बिग ब्रेकिंग : 1 PM मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा।

2 पीएम मोदी ने काजीरंगा में लिया जंगल सफारी का आनंद, हाथी पर बैठकर फोटोग्राफी करते आए नजर।

3 ‘जो काम हमने पांच साल में किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे’, अरुणाचल में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी ।

4 मोदी बोले-कांग्रेस शिलान्यास करके भाग जाती है, हम जो कहते हैं, वो करते हैं; असम में 17,500 करोड़ के प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन किया।

5 पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार, बोले- भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा।

6 सोनिया-लालू का एक लक्ष्य, बेटों को PM और CM बनाना, पटना में शाह बोले- जमीन माफिया को उल्टा लटकाएंगे; 370-राम मंदिर पर इंडी गठबंधन को घेरा।

7 गृह मंत्री बोले- ओबीसी का अपमान करने वालों की गोद में बैठे लालू, राजद घोटाला करने वाली पार्टी।

8 इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुलशेखरपट्टनम लॉन्चपैड की आधारशिला रखी थी और यह काम दो साल में पूरा हो जाएगा।

9 2024 लोकसभा चुनाव में डीएमके को समर्थन देगी कमल हासन की MNM, राज्यसभा में एक सीट मिलेगी।

10 इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला भाजपा में शामिल, पूर्व सांसद सुरेश पचौरी, गजेंद्र राजूखेड़ी समेत तीन पूर्व MLA ने छोड़ी कांग्रेस।

11 भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग,5-7 लोग अंदर फंसे; कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक।

12 मंत्रालय के पुराने भवन में लगी आग पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, कहा-यह भ्रष्टाचार का पाप छिपाने की आग।

13 भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, धर्मशाला टेस्ट के साथ सीरीज 4-1 से जीती; गिल-रोहित की सेंचुरी, अश्विन को 9 विकेट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button