देहरादून : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति उत्तराखण्ड ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को ज्ञापन देकर अम्बिका पुत्री राजेन्द्र प्रसाद उनियाल जो कि विगत 6 माह से अपनी बुआ श्रीमती रोशनी चमोला के साथ थाना डोईवाला के अन्तर्गत लच्छी वाला में निवास करती आ रही थी 27 फरवरी 024 अपराह्न दो बजे कोचिंग सेन्टर डोईवाला गई थी किन्तु शाम के 6 बजे तक जब अंबिका घर नहीं लौटी तो अंबिका की बुआ रोशनी ने रात के 8 बजे अन्य साथियों के साथ थाना डोईवाला जाकर पुलिस को सूचना दी किन्तु पुलिस ने परिजनों को वापस लौटा दिया कि 24 घंटे से पहले हम कोई कार्यवाही नहीं कर सकते 28 फरवरी को अम्बिका के पिता राजेन्द्र उनियाल ने डोईवाला थाने जाकर बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया। 3 दिन बीत जाने पर जब अंबिका का कोई सुराग नहीं मिल पाया तो क्षेत्र की जनता ने थाना डोईवाला जाकर आक्रोश व्यक्त किया किंतु उन्हें भी पुलिस प्रशासन द्वारा डरा धमकाकर घर वापस भेज दिया।
कल दिनांक 6 फरवरी को महिला समिति का प्रतिनिधि मंडल डोईवाला थाने जाकर अंबिका की गुमशुदगी के बारे में जानना चाहा तो पुलिस द्वारा कहा गया कि लड़की अपनी इच्छा से गई है और दो लड़कों के साथ अंबिका एक रात रही है और उन्होने अंबिका को 100 रुपय देकर घर वापस भेज दिया था संगठन ने जब कहा कि वही दो लड़के बता सकते कि अंबिका को उन्होने कहां भेजा है उन्हें आप थाना हाजिर करो इस पर पुलिस द्वारा कहा गया कि हम उन्हे लेकर आते हैं आप इंतजार करो मगर रात के 6 बज चुके थे पुलिस द्वारा हमें गुमराह किया गया और हमें खाली हाथ वापस आना पड़ा परिजनों को धमकाया जा रहा है। जिस पर आज एक प्रतिनिधिमण्डल बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला तथा तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुऐ गुमशुदा लड़की की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई ।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रांतीय महामंत्री दमयंती नेगी , राज्य कमेटि सदस्य उमा नौटियाल ,एस एफ आई प्रदेश सचिव हिमान्शु चौहान राज्य कमेटी सदस्य शैलेन्द्र परमार ,बिजिविएस के सहसचिव कमलेश खन्तवाल ,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सोनाली नेगी ,राजेन्द्र पप्रसाद लडकी के पिता,रोशनी , संगीता चमोला, विमला राणा ,आशा काला,विजय लक्ष्मी ,प्रियंका बिष्ट,सरोजनी नेगी , दीपा रमोला,विजय गैरोला, बीना बड़ौनी, विजय लक्ष्मी राणा आदि शामिल थे ।