देहरादून : विपक्षी दलों सीपीएम ,सीपीआई ,आप ,आयूपी ने गत दिन नगर आयुक्त देहरादून के साथ किये गये अशोभनीय व्यवहार की निन्दा की तथा न्याय की मांग लेकर नगरनिगम कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल का समर्थन किया है।
भाजपा विधायक जिना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कि है ,इन पार्टियों ने कहा है कि भाजपा ने नगरनिगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है जो उनकी बात नहीं मानता है उसके साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता है ।विपक्षी पार्टियों ने नगरनिगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने कि मांग कि है ।
विज्ञप्ति जारी करने वालों में सीपिएम से अनन्त आकाश ,सिपिआई से एस एस रजवार ,आप से अशोक सेमवाल ,आयूपी से नवनीत गुंसाई तथा सीआईटियू से लेखराज आदि शामिल हैं ।