पौड़ी। पाबौ ब्लॉक क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चिपलघाट से आगे नौठा रोड पर मैक्स वाहन के खाई मे गिरने से सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
घटना शनिवार रात आठ बजे की है। मैक्स वाहन संख्या UK 12-TA-0653 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, वाहन में सवार दोनों थलीसैण से चिपलघाट अपने घर वापस आ रहे थे।
घटना में भोपाल सिंह रावत पुत्र स्व नारायण सिंह(चालक) ग्राम-मिलाई, पोस्ट- चिपलघाट, ब्लॉक- पाबौ,उम्र 39 वर्ष व साबर सिंह पुत्र स्वर्गीय डबल सिंह निवासी -उपरोक्त (उम्र 36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों ही मृतकों की परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है इसके साथ ही दोनों शवों का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।