देहरादून : होम्यो फ्रेंड्स द्वारा आयोजित 19वी नेशनल होम्यो कांग्रेस में देहरादून के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कौशिक को नैशनल होम्यो एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2024से नवाजा गया ये अवार्ड संस्कृत यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के कुलपति प्रो डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री एवं होम्यो फ्रेंडस के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ मजूलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया।
होम्यो कांग्रेस हरिद्वार स्थित वानप्रस्थ आश्रम के आडिटोरियम में आयोजित की गई जिसमे देश विदेश के प्रसिद्ध एवं दिग्गज होमोरोपैथिक डॉक्टर्स ने बीमारियों पर अपने शोध और उपचार सांझा किए साथ ही होम्योपैथी में कुछ महत्वपूर्ण अवार्ड भी दिए गए।
होम्यो कांग्रेस में दिल्ली से डॉ ए के गुप्ता,लखनऊ से डॉ बी एन सिंह , डॉ पी के मुखर्जी, कार्यक्रम आयोजक डॉ पवन सिंह हरिद्वार , डॉ मजूलेंद्र सिंह गोरखपुर, डॉ एम के गुप्ता मुरादाबाद डॉ राजेश गुप्ता डॉ सपना गुप्ता ग्वालियर , डॉ भास्कर शर्मा , डॉ इंद्रजीत नंदा , डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ संजीव जैन देहरादून सहित सैकड़ों डॉक्टर्स ने देश विदेश से भाग लिया।