देहरादून : सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने ननुर खेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया तथा ज्ञापन सौंपा, आज स्कूलों में कार्य समाप्त कर भोजनमाताओ ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया इसनवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब भोजनमाताओ को जिन्हें मात्र 3000/रु ही मानदेय दिया जाता है वो भी मात्र सालभर में 11 माह तक ही दिया जाता है आज के इस महंगाई के चलते वो कैसे अपने परिवार का पालन – पोषण कर सकती है, इतना ही नही वर्षो से कार्यरत भोजनमाताओ को निकलने का शाशनदेश जारी किया गया है कि जिनके बच्चे नही पढ़ रहे है उन्होंने कार्य से हटाया जाए इसका वे पुरजोर विरोध किया जाएगा ।
इस अवसर पर यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री मोनिका ने कहा कि भोजनमाता सरकार की मजदूर विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगी और जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती वे चुप नही बैठेंगी उन्होंने कहा कि वे अपना काम भी करेंगी और संघर्ष भी करेंगी जरूरत पडी तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगी जिसके तहत हड़ताल कर अधिकारियों व शिक्षामंत्री का भी घेराव करेंगी । उन्होंने कहा कि उन्ही न्यूनतम वेतन , सामाजिक सुरक्षा , ईएसआई , भविष्यनिधि ,ग्रेजुएटी , पेंशन का लाभ देने और मानदेय में सम्मानजनक व्रद्धि करने ,46 वें श्रम सम्मेलन की शिफारिशें लागू करने , नियुक्तिपत्र जारी करने , परिचयपत्र जारी करने व भोजनमाताओ को निकालने वाले शदनादेश को रद्द करने सहित अन्य मांगे पूरी करने की मांग की ।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक रियोजना निदेशालय मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ जे.पी.काला को ज्ञापन सौंपा जिसे शाशन को भेजने का आश्वसन दिया ।
उन्होंने कहा कि वे जब तक मंच पूरी नही होती है तब तक आंदोलन करेंगी, इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोजनमाताएं उपस्तिथ थी इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय के प्रांगण में जलूस निकाल कर प्रदर्शन कर निदेशालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई व नारेबाजी की, और प्रतिदिन आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर आरती देवी, अनीता, मोनी चौधरी, भावना, रोशनी, रिजवाना, रजनी, शुशीला, संगीता, बसन्ती, शांति भंडारी, मंजू देवी कमला देवी सहित सीटू के जिला सह सचिव मामचंद उपस्थित थे ।