
देहरादून : मथुरा वृंदावन से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी द्वारा बुद्धिज्म में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले देहरादून निवासी डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया को सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं ।
आज शिमला बायपास रोड ग्राम कारबारी ग्राण्ट में उनके निवास पर पहुंचकर उत्तराखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी राजपत्रित अधिकारी एक सामाजिक संगठन के राज्य अध्यक्ष परमानंद बेनीवाल उत्तराखंड जल विद्युत निगम में भूगर्भ वैज्ञानिक एवं सचिव संजय कुमार एवं देहरादून शहरी विकास – टाउन प्लानिंग में अधिकारी एवं उपाध्यक्ष बालेश्वर ने डॉक्टर बुटोइया को शाॅल ओढाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गठन से लेकर अभी तक विगत 24 वर्षों में पहली बार किसी को तथागत बुद्ध की शिक्षाओं, उनके विचार, तर्क एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार प्रसार के लिए यह उपाधि प्राप्त हो रही है। बुद्ध के शांति के संदेश को देते हुए वर्तमान परिपेक्ष में एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित करने के क्षेत्र में डाॅ.बुटोइया के द्वारा आगे भी प्रयास किया जाता रहेगा, ऐसी आशा की जाती है। इससे पूर्व उन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर भी पुरस्कार मिल चुके हैं।
मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए विश सदैव तत्पर रहते हैं समाज सेवा के लिए वह विश्व स्तरीय भारतीय रेडकाॅस समिति के सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हैं।
डॉ. बुटोइया ने कहा कि उत्तराखंड बनने के पश्चात विभिन्न संगठनों के माध्यम से हम प्रदेश की राजधानी में राज्य स्तरीय अंबेडकर भवन बनाने की मांग सरकार से करते आ रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 1035 / 2015 भी इसकी गवाह है। किंतु किसी भी सरकार द्वारा यह कार्य नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि वह प्रथम चरण में समाज के सहयोग से एक करोड़ रुपया एकत्रित कर शीघ्र ही देहरादून में बुद्ध एवं बाबा साहब के अनुयायियों के लिए जमीन खरीदेंगे और उसके पश्चात उस पर एक राज्य स्तरीय भवन एवं संग्रहालय बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर युवराज सिंह सुरेंद्र सिंह सुमित सौरभ प्रदीप प्रतिभा एकता अंकिता आराधना नीरज निशांत आदर्श अभिषेक सुरेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

