देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर) राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी, सेन्टर आफ इण्डियन टेड यूनियन, (सीआईटीयू), उत्तराखण्ड किसान सभा, इन्सानियत मंच उत्तराखण्ड, महिला मंच, एस एफ आई, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद, इफ्टा कार्लोस, गढवाल सभा, पीएसएम आदि अनेक संगठनों बरिष्ठ पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी अध्यक्ष ने आजम खान की गिरफ्तारी की निन्दा करते हुऐ कहा है कि भाजपा के इशारे पर की गई गिरफ्तारी है।
क्योंकि कुछ लोगों को आजम खान द्वारा उठाये गये मुद्दे रास नहीं आ रहे है तथा वे इससे परेशान थे, इस घटना से एक दिन पूर्व विभिन्न दलों जिसमें भीम आर्मी भी शामिल थै द्वारा साम्प्रदायिक गतिविधियों को रोकने तथा अल्पसंख्यक समुदाय के उत्पीड़न के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था साथ हि देहरादून में बढ़ती इन घटनाओं कि शिकायत राज्य निर्वाचन सहित मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत तथा मुख्य सचिव उत्तराखण्ड से शिकायत कर हस्तक्षेप कि मांग की गई थी।
इस अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सभी उचित माध्यमों को शिकायत करेगी। इन संगठनों नै यह भी मानना है कि अम्बेडकर की मूर्ति के सामने कोई धार्मिक वैनर लगाना उचित नहीं है, प्रशासन को इस ओर पहले ही ध्यान देना था। कल घटना कुल मिलाकर प्रशासनिक चूक हि नहीं बल्कि किसी व्यक्ति के पर चारित्रिक हमलाकर नहीं किया जा सकता जैसा कि पुलिस का व्यक्तव्यों से पता चलता है, आजम खान जनता के लिये समर्पित व्यक्ति है, जिसपर झूठे आरोप लगाना निन्दनिय है, हम पूरी तरह आजम के साथ हैं ।
इन संगठनों ने प्रशासन कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति भूमिका की कड़े शब्दों में निन्दा तथा चेताया कि यदि प्रशासन कि यही भूमिका रहि तो व्यापक आन्दोलन चलाया जायेगा ।
हस्ताक्षर करने वालों सिपिआई कै राष्ट्रीय परिषद कै सदस्य समर भण्डारी ,सिपिआई एम के जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सपा कै प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा , जैडीएस के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,किसान सभा कै प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवाण पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद दैवलि,उत्तराखण्ड इंसानियत मंच कै त्रिलोचन भट्ट , बरिष्ठ पत्रकार सोमबारि लाल उनियाल ,जयसिंह रावत ,विनोद कुमार , सिआईटियू कै जिलाध्यक्ष किशन गुनियाल ,महामन्त्रि उतराखण्ड महिला मंच से निर्मला बिष्ट ,परिषद सुरेशकुमार ,बालैश बवानिया ,जब्बर सिंह पावेल ,इफ्टा कै हरिओम पालि,उतराखण्ड पीपुल्स फोरम डाक्टर जितेन्द्र भारती ,समान्तर संवाद के डाक्टर गजेन्द्र बहुगुणा ,एसएफआई के प्रदेश महासचिव हिमन्शु चौहान ,शैलेन्द्र परमार ,पीएसएम कै इन्द्रैश नौटियाल ,कमलेश खन्तवल ,गढ़वाल सभ के एनएस पंवार, जनसंवाद के सतीश धौलखण्डि, समाजिक कार्यकर्ता रकैश अग्रवाल ,रकैश पन्त ,चित्र ,रजनी ,सुनिता, सहित आदि लोग मौजूद थे।