देहरादून : आज सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन का मांगों को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन कर मांगपत्र दिया ।
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें है किंतु उनके द्वारा वर्करों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव की दहलीज पर हम खड़े है यदि सरकार आशाओं की मांगो पर विचार नही करती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।
यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा कि हमारी यूनियन द्वारा सरकार व विभगीय अधिकारियों को आंदोलन व अन्य माध्यमो से समय समय पर ज्ञापनों दिए गए है किंतु सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कारवाही नही की गई है इस लिए उन्होंने तय किया गया है कि वे 26 फरवरी 2024 को होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान वे विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे उन्होंने मांग की कि उनसे वार्ता कर मांगों पर कार्यवाही की जाए इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक को मांग पत्र दिया गया और कारवाही हेतु मांग की गई ।
इस अवसर पर यूनियन की प्रांतीय उपाध्यक्ष कलावती चन्दोला , जिला अध्यक्ष सुनीता चौहान , लोकेश देवी , रीता , ममता , नीरा कण्डारी ने वार्ता में भाग लिया वार्ता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे शासन में वार्ता कर कार्यवाही करेंगे ।
इस अवसर पर नीरज यादव राधा, सुनीता , रोशनी , लता , नीलम , भुवनेश्वरी ,अनाली, सुषमा , अंजली , बबीता, सुनयना , आशा ठाकुर , इवन, मेहरून ,सुनितपाल आदि सैकड़ो की संख्या में आशाये उपस्तिथ थी ।