
देहरादून : विभिन्न राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज सत्तापक्ष के इशारे पर कुछ कट्टरवादी संगठनों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अभियान तथा स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन एवं विभागों की दोहरी भूमिका के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन की भूमिका की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुऐ अविलंब संविधान के अनुसार अपनी निष्पक्ष भूमिका निभाने की मांग की तथा इस सन्दर्भ में मुख्य चुनाव आयुक्त ,राज्य निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य सचिव उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित किया तथा अविलम्ब हस्तक्षेप की मांग तथा अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग ,ज्ञापन में राज्य में हो रही साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की गई । ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया जिन्होने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
इस दौरान सीपीआई (एम) सीपीआई, सपा, सीटू, भीम आर्मी, जैडीएस, इफ्ट,एआईएलयू, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद, नेताजी संघर्ष समिति, पीपुल्स फोरम- प्रदर्शनकारियों में सपा के अतुल शर्मा, सीपीएम के अनन्त आकाश, त्रिलोचन भट्ट इंसानियत मंच, भीम आर्मी के आजम खान, सी.आ.ई.टी.यू कै लेखराज, सीपीआई कै अशोक शर्मा, जैडीएस कै हरजिंदर सिंह, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी जब्बर सिंह पवैल, आयूप कै नवनीत गुसाई, एआईएलयू शम्भू प्रसाद ममगाई, पीपुल्स फोरम के जयकृत कणवाल, फैजान मंसूरी, सुहेल खान, सुन्दर, एजाज, चांद खान, मौहम्मद साकिर, रविंद्र नौडियाल, रामसिंह भण्डारी, प्रभात चिंता सेमवाल डण्डरियल सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शांमिल थै ।

