
देहरादून : उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद एवं विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने आज रेसकोर्स में भू माफियाओं द्वारा बन्नू इण्टर कालेज के आसपास सरकारी भूमि खुर्दबुर्द करने खिलाफ आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार मजिस्ट्रेट को राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव ,अध्यक्ष राजस्व परिषद तथा आयुक्त गढ़वाल मण्डल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा अविलम्ब जांच की मांग की तथा जमीन को खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग कि।
सपिआई सिपिआई (एम) सपा , आयूपि, सीआईटियू , उत्तराखण्ड आन्दोलन कारि संयुक्त परिषद ,भिम आर्मी ,महिला मंच ,जनवादी महिला समिति ,नेताजी संघर्ष समिति ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम
प्रदर्शनकारियों में परिषद के संरक्षक नवनीत गुंसाई ,अध्यक्ष विपुल नौटियाल ,जिलाध्यक्ष सुरेशकुमार ,सपा प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा ,सिपिआई के सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटियू के महामंत्री लेखराज ,उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,कोषाध्यक्ष रविंद्र नौडियाल ,नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डण्डरियाल ,भिम आर्मी के नगर अध्यक्ष आजम खान ,चिन्तन सकलानी ,हेमा बोरा ,सुरेश यादव,पुष्पलता वैश्य ,सुभागा फर्सवाण ,सुशील विरमानी ,रामपाल ,पुष्पा बहुगुणा ,कल्पेश्वरी ,अनिता रावत आदि बड़ि संख्या में प्रदर्शनकारि शामिल थे ।