देहरादून : चुनावी बॉन्ड को निरस्त करने की सीपीआईएम सहित विभिन्न जनयाचिकाओं का निस्तारण करते हुऐ सुप्रीम कोर्ट ने आज इसे अवैध घोषित कर मोदी सरकार को कठखरे में खड़ा कर दिया है, सीपीआईएम उत्तराखंड राज्य कमेटी ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुऐ कहा न्यायालय के फैसले ने पार्टी के रूख को सही साबित किया है।
फैसले से कारपोरेट एवं मोदी सरकार की मिलीभगत बेनकाब हुई है कि किस तरह दोनों ने इस आढ़ में खेल खेला तथा इसकी ऐवज में भाजपा ने कारपोरेट पर देश की जनता का धन लुटवाने का कार्य किया, पार्टी ने उम्मीद व्यक्त की इन कृत्यों के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।